Astro Laxmi Logo

Aapki Apni Laxmi

zodiac

शोर्ट ब्रीफ़िंग

एस्ट्रो लक्ष्मी ऐप का आरंभ , विश्वविख्यात ज्योतिषी , जो सिर्फ़ अपने शोधों के लिए जाने जातें हैं , “ ऐस्ट्रोफ़्रेंड संतोष संतोषी जी “ के द्वारा किया गया है । यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में काम करेगी । यह ऑनलाइन और ऑफलाइन ज्योतिष का कोर्स करवाएगी । साथ ही , ज्योतिष का कोर्स कर सीखे ज्योतिषियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्राहक प्रदान करेगी । जिसके द्वारा , दोनों को लाभ प्राप्त होगा ।
इसके अलावा कंपनी , अन्य आध्यात्मिक क्षेत्र में भी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Our Services

संतोष संतोषी जी के २७ वर्षों का अनुभव ।
मात्र ११ दिन में ३३ घंटे का ऑनलाइन क्लास ।
१ दिन का ६ घंटे का फ़िजीकल वर्कशॉप ।
वेरिफ़ाइड अकाउंट , प्लेटफ़ॉर्म और ७० लाख फ़ॉलोवर्स ।
आजीवन कमाई का साधन, घर बैठे ।
अपने अनुसार काम करने कि आज ।

आप क्या सीखेंगे

यहाँ से कोर्स सीख कर , जिसका नाम “ अपलायिड एस्ट्रोलॉजी कोर्स “ है , एक स्थापित ज्योतिषी के रूप में कार्य कर सकते हैं । जिसके लिये आप के अंदर ज्योतिष सीखने के प्रति जिज्ञासा और बेसिक जानकारी अनिवार्य है । जिसके पश्चात , आचार्य संतोषी जी के द्वारा वीडियो के माध्यम से ३३ घंटे का ऑनलाइन कोर्स प्रदान किया जाएगा । जो की ११ दिनों में कम्प्लीटली करना होगा । जिसके लिये लिए हर दिन आप को एक परीक्षा से भी गुजरना होगा । अंत में आपको एक ६ घंटे का लॉजिकल कार्यशाला ( वर्कशॉप ) अटेंड करना होगा । जहां संतोषी जी आप के साथ और भी बहुत से लोगों की जिज्ञासाओं को शांत किया जाएगा ।

इसके अगले दिन ही आप सब को “ astrolaxmi “ ऐप पर वेरिफ़ाइड एस्ट्रोलोजर के रूप में नियुक्ति हो जाएगी । अब आप संतोषी जी के ७० लाख फ़ॉलोवर्स की जिज्ञासा शांत करेंगी और अपना भविष्य उज्ज्वल करते हुए ख़ुद को आर्थिक समृद्धि भी करेंगी । आप के जीवन का यह स्वर्णिम अवसर, माँ सरस्वती और लक्ष्मी के एक साथ वरदान के साथ प्राप्त हो रहा है । साथ ही “ संतोष संतोषी जी जैसा मेंटर , दोस्त और गुरु भी प्राप्त हो रहा है ।

Make Your Appointment To Discuss Any Problem